रुद्रपुर। शहर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र अंतर्गत मछली मार्केट इलाके में बुधवार रात एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के मुंह से झाग निकलता देख परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका की पहचान 37 वर्षीय सुनीता देवी पत्नी चंदन राजभर निवासी सुभाष कॉलोनी, वार्ड नंबर 2, थाना ट्रांजिट कैंप, जिला ऊधम सिंह नगर के रूप में हुई है। मूल रूप से वह पीलीभीत जिले के माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव गाबिया की रहने वाली थी।
जानकारी के मुताबिक, मृतका 15 जुलाई की सुबह करीब आठ बजे घर से काम पर जाने की बात कहकर निकली थी। वह अपने देवर राकेश कुमार (निवासी ग्राम लइया, थाना हाफिजगंज, बरेली) के घर खाना बनाने पहुंची थी। दोनों ने साथ में खिचड़ी बनाकर खाई। राकेश के मुताबिक, वह सो गया था और सुनीता कमरे से निकलकर मछली मार्केट की एक दुकान पर गई थी, जहां वह बेहोश हो गई। उसके मुंह से झाग निकलता देख तत्काल उसे जिला अस्पताल लाया गया।
अस्पताल में मौजूद मृतका के पति चंदन राजभर और बेटे अमन कुमार ने बताया कि सुनीता की तबीयत अचानक बिगड़ी थी। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्राथमिक जांच में यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।