रुद्रपुर में महिला ने खाया ज़हर, सुसाइड नोट में लगाया उत्पीड़न का आरोप — आरोपी सुपरवाइजर कृष्णा गिरफ्तार

Share the news

ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक महिला कर्मचारी द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतका ने अपने सुसाइड नोट में मानसिक उत्पीड़न और जबरन नजदीकियां बनाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने आरोपी कंपनी सुपरवाइजर कृष्णा कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले की पूरी जानकारी:

मूल रूप से नैनीताल जिले के बेतालघाट क्षेत्र के ओडाबास कोट गांव निवासी ओम प्रकाश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी रेखा देवी (34) पिछले दो साल से रुद्रपुर के शक्तिबिहार, जगतपुरा क्षेत्र में किराए पर रहकर सिडकुल की एक निजी कंपनी में काम कर रही थी।

पीड़ित पति के अनुसार, कंपनी में काम करने के दौरान रेखा की जान-पहचान कृष्णा कुमार नामक व्यक्ति से हुई, जो फरीदाबाद, हरियाणा का रहने वाला है और वर्तमान में मुखर्जी नगर, ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में रह रहा था। कृष्णा कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है।

ओमप्रकाश का आरोप है कि कृष्णा ने काम का झांसा देकर पहले रेखा से फोन नंबर लिया और धीरे-धीरे जबरन नजदीकियां बढ़ाने लगा। जब रेखा ने विरोध किया तो धमकाना, मानसिक उत्पीड़न और सैलरी रोकने जैसे कदम उठाए गए। इन परिस्थितियों से मानसिक रूप से टूट चुकी रेखा देवी ने 12 जुलाई को जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सुसाइड नोट से हुआ खुलासा:

रेखा देवी ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उसने कृष्णा कुमार को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया। इसी आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार,

> “आरोपी कृष्णा के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ जारी है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *