Spread the love

इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही उत्‍तराखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत की वायरल हो रही फोटो से सनसनी मच गई। लोग उनके पार्टी बदलने के कयास लगाने लगे। उत्‍तराखंड के राजनैतिक गलियारों में हचलच मच गई। अब कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और उत्‍तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की एक तस्वीर सामने आई थी. उस तस्वीर में वह पीएम नरेंद्र मोदी को गुलदस्ता देते नजर आ रहे थे. जिसके बाद अटकलें थी कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. लेकिन अब उन्होंने इन खबरों का खंडन कर दिया है।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने फेसबुक पोस्ट कर लिखा, ‘झूठ और साजिश की पराकाष्ठा, भाजपा के औजार ने पहले हमारी सरकार गिराने की साज़िश की और अब मुझे बदनाम कर भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री के रूप में मोदी जी को दिये गये गुलदस्ते की फोटो को वायरल कर भ्रम पैदा किया जा रहा है.’

उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘यह फोटो 2016 का है, जब आदरणीय प्रधानमंत्री जी उत्तराखंड आए थे. मैं उस समय राज्य का मुख्यमंत्री था और मैंने हेलीपैड पर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया था. कैसी विडंबना है अब स्टिंगबाज भी सांसद बनने का ख्वाब देखने लग गए हैं. धन्य है भाजपा, तुम्हारे पतन पर कि तुमने मददगार भी अपना जैसा ही खोजा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *