होली के त्योहार को लेकर पूरे देश में जबरदस्त उत्साह है, लेकिन इस बीच उत्तराखंड के प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से एक बड़ी खबर आई है। होली के दिन पार्क को पूरी तरह से बंद रखने का फैसला किया गया है।
होली पर कॉर्बेट पार्क बंद रहेगा
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क अपनी जैव विविधता और वन्यजीव संरक्षण के लिए जाना जाता है। लेकिन 14 मार्च को होली के दिन यह पूरी तरह से बंद रहेगा। यही नहीं, 13 मार्च की शाम से ही सफारी और नाइट स्टे पर रोक लगा दी गई है। प्रशासन ने यह कदम सुरक्षा कारणों से उठाया है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
शिकारियों और तस्करों पर कड़ी नजर
होली के दौरान अक्सर शिकारी और वन्यजीव तस्कर सक्रिय हो जाते हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए कॉर्बेट प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरतने का निर्णय लिया है।
- यूपी से लगते इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है।
- 9 विशेष टीमें सुरक्षा पर नजर रखेंगी।
- कर्मचारियों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं ताकि किसी भी स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
हुड़दंगियों पर प्रशासन की पैनी नजर
हर साल होली के दौरान पर्यटकों की भीड़ बिना अनुमति पार्क में घुसने की कोशिश करती है, जिससे वन्यजीवों को खतरा हो सकता है। इस बार आबादी वाले इलाकों में भी पुलिस तैनात रहेगी, ताकि कोई अनावश्यक भीड़ पार्क के अंदर प्रवेश न कर सके।
कॉर्बेट पार्क के वार्डन अमित ग्वासकोटी ने बताया कि—
“हमारी टीम लगातार गश्त कर रही है और शिकारी व हुड़दंगियों से निपटने के लिए पूरी योजना तैयार की गई है। जो पर्यटक होली पर कॉर्बेट पार्क घूमने की योजना बना रहे थे, उन्हें अब अपनी यात्रा दोबारा प्लान करनी होगी।”
कॉर्बेट पार्क में पाए जाते हैं ये वन्यजीव
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में वन्यजीवों की अद्भुत विविधता पाई जाती है, जिनमें शामिल हैं:
- स्तनधारी जीव: बाघ, तेंदुआ, हाथी, चीतल, सांभर, जंगली सूअर, लंगूर, रीसस बंदर।
- पक्षी: 600 से अधिक प्रजातियां, जिनमें विदेशी प्रवासी पक्षी भी शामिल हैं।
- सरीसृप: मगरमच्छ, घड़ियाल, किंग कोबरा, अजगर, मॉनिटर छिपकली।
- मछलियां: महसीर, ट्राउट, रोहू, कतला आदि।
- 2023-24 में पहुंचे थे 3.35 लाख पर्यटक
- कॉर्बेट नेशनल पार्क दुनियाभर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है।
- 2023-24 में यहां 3,35,000 पर्यटक पहुंचे, जिनमें 9,000 विदेशी पर्यटक थे।
- जंगल सफारी के दौरान पर्यटक बाघ और हाथियों को नजदीक से देखने का रोमांच अनुभव करते हैं।
होली के दौरान पर्यटकों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए प्रशासन ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी है। अगर आप भी कॉर्बेट पार्क जाने की योजना बना रहे थे, तो अब अपनी यात्रा की तारीखें बदल लें।