*अपनी एक्टिंग से बॉक्स ऑफिस पर गदर लाने वाले सनी देओल-शत्रुघ्न सिन्हा लोकतंत्र के मंदिर में क्यों है खामोश??*

Share the news

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारे स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने अपने करियर में फिल्मों के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी अपनी रुचि दिखाई. कई कलाकार तो ऐसे रहे जिन्होंने फिल्में करनी छोड़ीं तो वे पॉलिटिक्स से जुड़ गए. लेकिन इन कलाकारों की एक बात गौर की गई कि इन्होंने सदन का हिस्सा बनने के बाद भी सदन में कुछ भी नहीं बोला. हाल ही में 17वीं लोकसभा का आखिरी सत्र खत्म हुआ. ऐसे में एक नया डाटा सामने आया. डाटा ये था कि इस सत्र में 543 सांसदों में से 9 सांसद ऐसे थे जिन्होंने कुछ भी नहीं बोला. इसमें बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स का नाम भी शामिल है।

17वीं लोकसभा के आखिरी सत्र में बॉलीवुड फिल्म गदर 2 से धमाकेदार वापसी करने वाले एक्टर सनी देओल का नाम शामिल है. सनी देओल ने इस सत्र में कुछ भी नहीं बोला. हालांकि अपने 5 साल के कार्यकाल में उन्होंने लिखित में कुछ बातें ऑन रिकॉर्ड दीं. वे बीजेपी पार्टी का हिस्सा हैं और गुरदास पुर से बीजेपी के सांसद हैं. इसके अलावा अपने डायलॉग्स से लोगों को खामोश कर देने वाले शत्रुघ्न सिन्हा भी सदन के इस सत्र में पूरी तरह से खामोश रहे. वे आसनसोल से सांसद हैं और उनका नाम भी उन 9 सासंदों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने इस सदन सत्र में कुछ भी नहीं बोला।

जब सनी देओल ने दी थी सफाई

सनी देओल ने भी इस बारे में बयान दिया. बता दें कि एक्टर से कुछ समय पहले ही सदन में उनकी गैर मौजूदगी के बारे में पूछा गया था. सनी ने भी इस दौरान जवाब दिया था. उन्होंने इसपर कहा था कि पॉलिटिक्स उनकी दुनिया नहीं है. उन्होंने कहा था कि- मैं मानता हूं कि सदन में मेरी मौजूदगी बहुत कम रही है और ये एक अच्छी बात नहीं है. लेकिन जब मैंने राजनीति की दुनिया में एंटर किया तो उस दौरान मुझे इस बात का एहसास हुआ कि ये दुनिया मेरी नहीं है. लेकिन मैं अपने क्षेत्र के लिए काम कर रहा हूं और मैं ऐसा करता रहूंगा. मैं पार्लियामेंट जाता हूं कि नहीं इस बात से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि मैं अपना काम समय पर करता रहता हूं. मेरे पास अपने कामों की लिस्ट भी है. लेकिन मैं अपने काम का प्रमोटर नहीं हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *