रुद्रपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की कशमकश जारी है। वहीं रुद्रपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सतपाल ठुकराल की फेसबुक वॉल पर अलग ही नजारा दिखाई दिया। प्रचार के दौरान की एक फोटो में सतपाल ठुकराल ने जनता को ही जानवर बता दिया हालांकि खबर पड़ताल के पूछने के बाद उन्होंने वह डिलीट कर दिया।
बताते चलें सतपाल ठुकराल को समाजवादी पार्टी ने रुद्रपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है। जिसके बाद से सतपाल ठुकराल चुनावी मैदान में उतर गए हैं। वहीं एक जनसंपर्क के दौरान उन्होंने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट अपलोड की। जिसमें उन्होंने लिख है “आपका वोट सिर्फ साइकिल जानवर जनता का अपार समर्थन” … जिसके बाद खबर पड़ताल द्वारा उनका पक्ष लिया गया और पूछा गया कि उनकी फेसबुक किसी ने हैक कर ली है या कोई और चला रहा है, तो उन्होंने खबर पड़ताल को बताया कि उनकी फेसबुक आईडी उनका ड्राइवर चलाता है। खबर पड़ताल द्वारा दी गई जानकारी के बाद सतपाल ठुकराल ने इस पोस्ट पर लिखे हुए शब्दों को डिलीट कर दिया।