दिनेशपुर, संवाददाता।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम क्षणों में लंबा खेड़ा जहांगीरपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र मतदान बूथ पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब शाम 5 बजकर 7 मिनट पर एक मतदाता वोटर आईडी भूलने की बात कहकर मतदान की ज़िद करने लगा।
समय सीमा पार होने पर मतदान एजेंटों के बीच इस मुद्दे को लेकर कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते नोकझोंक और हाथापाई में बदल गई।
स्थिति बिगड़ती देख मौके पर तैनात पुलिस ने बलपूर्वक भीड़ को मतदान केंद्र से बाहर खदेड़ दिया।
पीठासीन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि गेट बंद होने से पहले जितने भी लोग अंदर मौजूद थे, उन्हें मतदान का अधिकार दिया गया और सभी के हाथों पर मोहर लगाकर चिन्हित किया गया, जिससे कोई अतिरिक्त व्यक्ति अंदर प्रवेश न कर सके।
बाद में, पुलिस की निगरानी में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराया गया। पोटेशियल (संभावित) हंगामे को देखते हुए सुरक्षा बलों ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए स्थिति पर काबू पाया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मतदान केंद्र के समय और प्रक्रिया को लेकर स्पष्ट जानकारी ना होने के चलते विवाद हुआ। अधिकारियों ने लोगों से संयम और सहयोग बनाए रखने की अपील की।