रात्रि को मोहल्ले में घूम रहे संदिग्ध को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस को सौपी

Share the news

दिनेशपुर।

थानाक्षेत्र के गांव में बीते दिनों हुए लाखों की चोरी का नहीं हुआ खुलासा कि एक और संदिग्ध चोरी करने का प्रयास की घटना से पुलिस की रात्रि सुरक्षा पर उठे सवाल।

पाच दिन पूर्व थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदन नगर गांव के किराना व्यापारी बबलू मंडल के घर में अज्ञात चोरों ने दो लाख की नगदी और लगभग चार लाख की जेवरात को चुरा लिए थे। चुनाव ड्यूटी के कारण पुलिस उनका खुलासा नहीं कर पाई की एक और चोरी की घटना को अंजाम दे रहे एक संदिग्ध को ग्रामीणों ने देर रात तक गांव में पहरा देकर उनको पकड़ लिया। बाद में पुलिस को सौप दिया। इससे पूर्व भी दिनेशपुर थाना क्षेत्र में कई चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि पुलिस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस ने बताया की कानून को हाथ में नहीं लेनी चाहिए किसी को इतनी बेरहमी से मारपीट नहीं करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *