वीडियो : … कोतवाली में हाथ जोड़कर बोले आरोपी, शराब के नशे में कर बैठे बड़ी गलती, जानिए क्या है मामला

Share the news

रुद्रपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र की रमपुरा पुलिस चौकी में तैनात कॉन्स्टेबल विजेंद्र शर्मा को एक व्यक्ति ने आकर सूचना दी थी कि चौकी के बगल में ही मंदिर के पास कुछ रमपुरा निवासी शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे हैं यह सूचना पर चौकी में तैनात विजेंद्र शर्मा तत्काल मौके पर पहुंच गया और हुड़दंगियों को समझाने लगा इतने में ही होंगे उन्हें बेरहमी से लाठी-डंडों व धारदार हथियार से पुलिस कांस्टेबल पर हमला कर दिया जिसमें पुलिस कांस्टेबल को गंभीर चोटें आई जिसका इलाज जिला चिकित्सालय में कराया गया जहां उसके सर में 18 पैर में फ्रैक्चर व शरीर में काफी गंभीर चोट का इलाज चल रहा है आईपीसी की धारा 147/ 149/ 186/332/353/336/504/506/148/333/324/307/ आईपीसी में आरोपी समेत सात लोगों को नामजद मुकदमा दर्ज किया था जिसमें आज सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह और कोतवाल विक्रम राठौर ने खुलासा करते हुए बताया कि पूरे मामले में मुख्य आरोपी शिवम उर्फ बाली समेत 4 को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी 4 लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार दबिश दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *