खटीमा। खटीमा में एक दुकान में दो पक्षों में हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। इस घटना में जमकर लात-घूंसे चले, और पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
वायरल वीडियो में खटीमा मुख्य बाजार की एक दुकान में दो पक्ष लड़ाई करते दिखाई दे रहे हैं। दुकान में पहले से एक युवक बैठा है जिसके नाक से खून बह रहा है। जिसका हाल वहां उसके साथ ले रहे हैं। इतने में दूसरा पक्ष दुकान के अंदर आता है और दोनों में पहले कहा सुनी होती है और फिर दोनों आपस में भीड़ जाते हैं। मारपीट में खूब लात घूसे चल रहे हैं। पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इस मामले में बाजार चौकी प्रभारी पंकज महर का कहना है कि दो वाहन आपस में टकरा गई थे। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। बाद में गणमान्य लोगों की मध्यस्थता में दोनों ही पक्षों में राजीनामा हो गया। पुलिस को किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं सौँपी है।