सगे पिता के मासूम बच्चे को बेरहमी से सड़क में पटककर पीटने का वीडियो वायरल

Share the news

सितारगंज, संवाददाता

सगे पिता ने अपने दो वर्ष के मासूम बच्चे को दोनों हाथों से उठाकर सड़क में पटक दिया। चीख पुकार सुन आसपास के राहगीर मौके पर दौड़े। उन्होंने दोबारा सड़क में बच्चे को पटकने का प्रयास कर रहे बेरहम बाप से मासूम को जबरन छुड़ा लिया। पिता के इस बहशी कृत्य को देख हर किसी का दिल दहल गया। सूचना पर तत्काल पहुंचे उप निरीक्षक कैलाश सिंह देव ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। इसके बाद आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया।

रविवार की देर शाम शहर के तिरंगा चौराहे के समीप दिल दहलाने वाली घटना का वीडियो वायरल हुआ। एक युवक गोद में लिए हुए करीब दो साल के मासूम बच्चे को क्रूरता से सड़क में पटकते हुए कैद हुआ है। मासूम की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर भागे। उन्होंने दोबारा बच्चे को सड़क में पटक रहे आरोपी को पकड़ लिया और बच्चे को जबरन उसके चंगुल से छीन लिया। इस दौरान किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। उप निरीक्षक कैलाश सिंह देव ने आरोपी विजय कुमार निवासी पीलीभीत हाल निवासी गोठा को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सरकारी अस्पताल में आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया। अधीक्षक डॉ कुलदीप सिंह के अनुसार विजय कुमार के नशे में होने की पुष्टि हुई है। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *