वीडियो गेम संचालक अब विदेशों में खिला रहा जुंए का बड़ा खेल, फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध, शहर के कारोबारी हो रहे बर्बाद।

Share the news

वीडियो गेम संचालक अब विदेशों में खिला रहा जुंए का बड़ा खेल, फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध, शहर के कारोबारी हो रहे बर्बाद।

राजीव चावला/ एडिटर

रुद्रपुर। पुराने समय में वीडियो गेम पार्लर का संचालन करने वाला एक व्यापारी अब विदेशों में जुएं के बड़े खेल को खिलाए जाने का अंजाम दे रहा है। जिसमें उक्त व्यापारी शहर के बड़े बड़े व्यापारियों व कारोबारियों को कंगाल करने में जुटा हुआ है, जुएं में शहर के कई कारोबारी बर्बाद होते भी दिख रहे हैं। यहीं नहीं उक्त व्यापारी पैसा खत्म होने पर फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध कराता है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के अंदर एक गैंग ऐसा चल रहा है, जो रुद्रपुर के उद्योगपति कारोबारी और व्यापारियों को नेपाल ले जाता है और वहां कसीनो में ले जाकर उनसे जुआं खिलवाता है, वहीं इस गैंग को नेपाल के कसीनो से सुख और सुविधा दोनों ही मिलती है। बता दें रुद्रपुर के मुख्य बाजार के एक व्यापारी का काम यही है कि वह गिने-चुने लोगों को अपनी गाड़ी में बैठाता है और नेपाल के कसीनो में ले जाता है। वहीं इस व्यापारी की शर्त रहती है कि जो भी व्यक्ति नेपाल जाएगा वह 10000 रुपये से अधिक का कसीनो में जुआ खेलेगा।
रुद्रपुर के व्यापारियों को लालच दिया जाता है कि नेपाल में व्यापारियों को भरपेट शराब और मनचाहा भोजन व मनोरंजन भी कराया जाएगा। इस शर्त पर रुद्रपुर के जुए से उजड़े हुए व्यापारी कारोबारी और ही नहीं बल्कि अब नए नए लोगों को चिन्हित कर उन्हें नेपाल के कसीनो में जुआ खेलने का चस्का लगाया जा रहा है। रुद्रपुर के एक दर्जन के करीब युवा व्यापारी ऐसे हैं, जो हाल फिलहाल में ही जुड़े और सट्टे की गर्द में ऐसे फसे हैं की, उन्होंने अपने परिवार को अर्श से फर्श पर लाकर खड़ा कर दिया।
वहीं उक्त व्यापारी द्वारा कारोबारियों के पैसे खत्म हो जाने के बाद उन्हें फाइनेंस सुविधा भी दी जाती है। पैसे खत्म हो जाने के बाद उन्हें मौके पर ही ब्याज पर पैसे भी फाइनेंस कर उन्हें नए जाल में फंसाया जाता है और इसकी एवज में उनसे चेक व बेश कीमती कागजात और कीमती सामान भी अपने पास रख लेता है।

जिसमे बड़े बड़े कारोबारियों, व्यापारियों के इस जाल में फसे होने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

जल्द खबर पड़ताल इस पूरे मामले को लेकर बड़ा खुलासा करेगा, और इस जाल में फंसकर बर्बाद हुए कुछ कारोबारियों, व्यापारियों व उनके परिवारों को दांस्ता भी उन्ही की जुबानी सुनाएगा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *