आवासीय कॉलोनी में क्यों हो रही कमर्शियल एक्टिविटी, क्यों प्रॉपर्टी समेत अन्य दफ्तर इस आवासीय कॉलोनी में है मौजूद, क्यों सोसाइटी द्वारा इन दफ्तरों का नहीं किया जा रहा विरोध, आवासीय कॉलोनी में यह कैसा कारोबार।
रुद्रपुर। बीते दिनों मामूली कहासुनी पर दिवाली की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या करने के बाद शहर की नैनीताल रोड स्थित पॉश कॉलोनी मेट्रोपोलिस में इन दिनों काफी गहमागहमी चल रही है बीते दिनों पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही के बाद जहां मेट्रोपोलिस रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए थे, तो वही एक सीसीटीवी फुटेज खुद सोसायटी के अध्यक्ष देवेंद्र शाही के द्वारा जारी किया गया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि सोसाइटी के अंदर हो रही कमर्शियल एक्टिविटी यानी प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तरों में खुले तौर पर गुंडागर्दी की जा रही है, जिसका जीता जागता सबूत यह सीसीटीवी फुटेज है जिसमें प्रॉपर्टी डीलर के द्वारा खुले तौर पर गुंडागर्दी की जा रही है।
आप सीसीटीवी फुटेज में आप साफ-साफ देख सकते है। कि किस तरह से भाजपा का स्टीकर लगी कार से प्रॉपर्टी डीलर उतरकर बैरिकेडिंग धक्का देखकर हटाता है और बिना एंट्री कराएं ही कई गाड़ियों को अंदर जाने देता है। जिन गाड़ियों की जांच पड़ताल भी नहीं होती, इसी बीच सोसायटी के अध्यक्ष देवेंद्र शाही मौके पर पहुंच जाते हैं और जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी होती है और फिर मामला इतना बढ़ता है कि धक्का-मुक्की और गाली गलोज तक आ जाता है हालांकि कुछ लोगों की मौजूदगी के चलते मामले को शांत करा दिया जाता है।
लेकिन अब सोसायटी के अध्यक्ष देवेंद्र साही के द्वारा यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है और एक संदेश भी जारी किया है। जिसमें उन्होंने कुछ लोगो पर सोसाइटी में गुंडागर्दी करने सायरन बजाने और अपनी धमक जमाने तक के आरोप लगाए हैं।
देवेंद्र शाही ने गैर जिम्मेदार और गैरकानूनी रूप से प्रॉपर्टी का व्यवसाय करने वाले लोगों पर माहौल बिगाड़ने और अवांछित लोगों को अनधिकृत रूप से लाने का भी आरोप लगाया है।
वही सोसाइटी मे गुटबाजी होने के चलते आज दूसरा गुट भी पत्रकार वार्ता का इस घटना को लेकर अपना पक्ष सामने रख सकता है।