*Video” बाबा दीप सिंह जी गुरुद्वारे के मुख्य सेवादार देवेंदर सिंह उर्फ फौजी को मिल रही हैं जान से मारने की धमकियां…*

Share the news

उत्तर प्रदेश” के बिलासपुर स्थित बाबा दीप सिंह जी गुरुद्वारे में जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है जहां गुरुद्वारे के सेवा प्रबंधन चला रहे देवेन्दर सिंह ने गुरुद्वारे के कुछ लोगों पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है।

पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक बता दें की देवेन्द्र ने कहा की वह वर्तमान में गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह जी नवाबगंज बिलासपुर उत्तर प्रदेश में रहकर सेवा कर रहा है। नवाबगंज गुरुद्वारे के चर्चित विवाद में सतेन्दर सिंह व प्रार्थी देवेन्दर सिंह के बीच विवाद चल रहा था जिसमें प्रार्थी के पक्ष में कोर्ट का आदेश आने के बाद देवेन्दर सिंह ही गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह जी का सेवा प्रबंधन का चला रहा थे।

अब देवेन्दर सिंह का सतेन्दर सिंह पक्ष से समझौता हो गया है व-चर्चित व बहुत बड़ा विवाद समाप्त हो चुका है। इस समझौते को ना करने के लिए अनूप सिंह बाबा व उसके साथी देवेन्दर सिंह को रोक रहे हैं। और जबरदस्ती गुण्डई से गुरुद्वारे में तीसरा पक्ष बनकर कब्जा करना चाहते हैं। धमकी भरे मैसेज पीड़ित देवेन्दर सिंह को भेज रहे हैं।

बता दें की आज से पूर्व 10-5-24 को भी पीड़ित ने एक शिकायत क्षेत्राधिकारी को मेल द्वारा भेजी थी, प्रार्थी को नरेंद्र सिंह उर्फ निन्दर पुत्र मंगल सिंह, गुरबाज सिंह पुत्र निन्दर सिंह, अभिजोत पुत्र सुल्तान सिंह, करमजीत उर्फ कम्यू पुत्र सुरेन्दर सिंह, जसजीत सिंह उर्फ बबला पुत्र विक्रम सिंह, सोनू सोहल, मनप्रीत उर्फ रिकू आदि प्रार्थी को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। कि अगर तुम गुरु‌द्वारे में आये था कहीं भी मिल गये तो तुम्हे उठाकर ले जायेगें और बहुत बुरी मौत मरेंगे, इनके डर से ही प्रार्थी डरा सहमा हुआ है और इन्ही के डर से छुपा हुआ है, प्रार्थी के साथ यदि कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है। तो उसकी जिम्मेदारी इन नामजद लोगों की होगी।

बता दें की प्रार्थी ने कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए गुरुद्वारा में फोर्स बढ़ाते हुए प्रार्थी को सुरक्षा प्रदान की भी अपील की अपील की है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *