Spread the love

युवाओ के बिच प्रचलित खेल arm wrestling को देखते हुए arm wrestling champion अंकित यादव ने compitition करने की बात की और वन्देमातरम ग्रुप के अध्यक्ष संजय कुमार ने युवाओ मे बढ़ रहें नशा मुक्ति मुहीम के तेहत arm wrestling की प्रतियोगिता करवाई, इस प्रतियोगिता मे सेकड़ो युवाओ ने प्रतिभाग किया और बहुत जोश के साथ खेल को शुरू किया और अनुशासन के साथ प्रतियोगिता करवाई, इस मोके मे बंगाली कॉलोनी के पार्षद अथिति रूप मे विनय विश्वास जी, युवा सरोज जी, अमित जी, एवं समस्त समाज सेवी मौजूद थे, सभी ने युवाओ का मनोबल बढ़ाया और प्रोत्साहन किया.

प्रतियोगिता मे जीते हुए प्रतिभागी को मेडल, सर्टिफिकेट, एवं धनराशि देके सम्मानित किया,

और वन्देमातरम ग्रुप रुद्रपुर के अध्यक्ष ने युवाओ का मनोबल बढ़ाते हुए नशे से दूर रहने की और सबको नशे से दूर करने की बात की और युवाओ को देश के प्रति प्रेम और एकता रखने की बात बताई.. और सभी युवाओ मे बहुत जोश और प्रेम दिखा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *