रुद्रपुर: उत्तराखंड में फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग जोरों पर है। इसी कड़ी में हॉलीवुड एक्टर हेमंत पांडे ने आज रुद्रपुर में अपनी नई फिल्मों की प्रेस वार्ता की। यह वार्ता CA जयप्रकाश अग्रवाल के कार्यालय, Airon’s Plaza में आयोजित की गई।
प्रेस वार्ता में हेमंत पांडे ने बताया कि उनकी फिल्में ‘बोल्या काका’ और ‘दून एक्सप्रेस’ सितंबर तक उत्तराखंड और देश के कई सिनेमाघरों में रिलीज़ होंगी। ‘बोल्या काका’ फिल्म जी बी म्यूजिक ट्रेडिंग एंड सर्विस प्रोवाइडर के बैनर तले बनी है, जिसमें हेमंत पांडे मुख्य किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का उद्देश्य उत्तराखंड की ज्वलंत सामाजिक समस्याओं को समाज और जनता तक पहुंचाना है। फिल्म के डायरेक्टर शिव नारायण सिंह रावत ने बताया कि वे उत्तराखंडी भाषा और संस्कृति को सुरक्षित रखने की दिशा में काम करना चाहते हैं।
दूसरी ओर, ‘दून एक्सप्रेस’ फिल्म उत्तराखंड की दस साल की लड़की के संघर्ष और महिला सशक्तिकरण पर आधारित है। इस फिल्म में हेमंत पांडे उत्तराखंड के राजनीतिक नेता का अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक पांडे और ममता पांडे ने कहा कि दोनों फिल्मों के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति, हिमालय, नदियां, मंदिर, पहनावा और लोकभाषा को पूरे भारत में प्रमोट किया जाएगा।
हेमंत पांडे ने प्रधानमंत्री के Vocal for Local संदेश का हवाला देते हुए राज्य सरकार से अनुरोध किया कि उत्तराखंडी फिल्मों को प्राइम टाइम स्लॉट दिया जाए, जिससे प्रदेश की संस्कृति और फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा मिले। प्रेस वार्ता में प्रोड्यूसर ममता पांडे, डायरेक्टर शिव नारायण सिंह रावत और CA जयप्रकाश अग्रवाल भी उपस्थित थे।