उत्तराखंड निकाय चुनावों में बीजेपी का दबदबा कायम है। काशीपुर नगर निगम के मेयर पद पर भी बीजेपी प्रत्याशी दीपक बाली ने बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल को 4,947 वोटों से हराकर अपनी जीत दर्ज की।
23 जनवरी को हुए मतदान के बाद 25 जनवरी को मुरादाबाद रोड स्थित नवीन फल मंडी में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। मतगणना के पांच चरणों के बाद सुबह साढ़े तीन बजे परिणाम घोषित किया गया।
बीजेपी प्रत्याशी दीपक बाली को कुल 48,792 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के संदीप सहगल 43,845 वोटों के साथ पीछे रह गए। जीत के बाद रिटर्निंग ऑफिसर चंद्र सिंह इमलाल ने दीपक बाली को विजयी प्रमाण पत्र सौंपा।
जीत के बाद दीपक बाली ने जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे अपने वादों पर खरा उतरने के लिए पूरी कोशिश करेंगे। वहीं, समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में इस जीत को लेकर जबरदस्त उत्साह है। ढोल-नगाड़ों की थाप पर खुशी मनाते हुए समर्थकों ने दीपक बाली को कंधों पर उठा लिया.
दीपक बाली, मेयर, काशीपुर
“यह जीत जनता की है। मैं सभी के विश्वास पर खरा उतरूंगा और काशीपुर के विकास के लिए दिन-रात काम करूंगा।”
तो इस तरह काशीपुर में बीजेपी ने मेयर पद पर अपना परचम लहराया है।