हरिद्वार पुलिस ने दिल्ली की एक युवती से नौकरी दिलाने के बहाने दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने युवती का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और नकदी व गहने हड़प लिए। वहीं, आरोपी की महिला साथी की तलाश जारी है, जिसने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर पीड़िता को धमकाया था।
कैसे रचा गया अपराध ?
हरिद्वार सीओ सदर शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि दिल्ली के महरौली की रहने वाली युवती साल 2021 से एक कंपनी में कार्यरत है। उसकी मुलाकात हरिद्वार के शिवालिक नगर स्थित जिम में ललित कुमार खारी उर्फ रॉबिन से हुई। रॉबिन ने खुद को फैक्ट्री मालिक बताते हुए युवती को आकर्षक नौकरी का झांसा दिया।
नशीली चाय देकर किया दुष्कर्म
साल 2022 में रॉबिन ने युवती को हरिद्वार बुलाकर शिवालिक नगर के एक कमरे में ले गया। वहां उसने नशीली चाय पिलाकर दुष्कर्म किया। जब युवती ने विरोध किया तो उसने अश्लील वीडियो दिखाकर चुप रहने की धमकी दी।
ब्लैकमेल कर ठगे पैसे और गहने
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रॉबिन ने युवती का यौन उत्पीड़न किया। साथ ही उसकी सोने की चेन और 5,000 रुपये भी ऐंठ लिए।
जिस्मफरोशी में धकेलने की कोशिश
आरोप है कि रॉबिन ने युवती को अपने परिचितों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया और उसे जिस्मफरोशी में धकेलने का प्रयास किया। परेशान होकर युवती दिल्ली लौट गई, लेकिन रॉबिन उसे लगातार अश्लील मैसेज और धमकियां भेजता रहा।
महिला साथी ने खुद को बताया पुलिस अधिकारी
पीड़िता का आरोप है कि रॉबिन की परिचित रुड़की निवासी नजमा ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर उससे संबंध बनाने का दबाव डाला। नजमा ने युवती और उसके परिवार को जान से मारने और दो लाख रुपये देने की धमकी दी।
तेजाब फेंकने की धमकी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रॉबिन ने उस पर तेजाब फेंकने की धमकी दी। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच महिला उप निरीक्षक प्रियंका इजराल को सौंपी।
पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रॉबिन को गिरफ्तार कर लिया है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आरोपी की महिला साथी नजमा की तलाश जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले में जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।