Uttar Pradesh से बहुत ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे…
बता दें की राज्य के एटा कोतवाली नगर में सोमवार की शाम को हंगामा करने वाले सुनील यादव निवासी शीतलपुर के खिलाफ अब एक मुकदमा पुलिस की ओर से भी दर्ज कराया गया है। आरोपी ने सारी हदें पार कर निर्वस्त्र होकर शर्मनाक हरकतें की थीं, इसकी वजह से महिला आरक्षियों को सिर झुकाकर बैठना पड़ा था। पुलिस का कार्यखास होने की वजह से खुली छूट दी गई थी, जो अब पुलिस के लिए ही भारी पड़ती जा रही है।
ये है मामला
शहर में ही स्थित सुनहरी नगर पुलिस चौकी के बने सरकारी आवासों में रहने वाले सुनील के खिलाफ पहला मुकदमा दीपक निवासी भगीपुर ने दर्ज कराया है। जबकि दूसरा मुख्य आरक्षी दलजीत सिंह की ओर से लिखाया गया है। पुलिस की ओर से दर्ज मुकदमा में कहा गया कि कोतवाली परिसर में ही गाली गलौज कर तोड़फोड़ की और सरकारी कार्य में बाधा डाली गई।
पुलिस की मेहरबानी पड़ी भारी
सूत्रों की मानें तो युवक काफी समय से पुलिस का कार्यखास है। इसी वजह से सुनहरी नगर पुलिस चौकी आवासों में रहता आ रहा है। शहर पुलिस पूरा संरक्षण देती आ रही थी और किसी भी अनैतिक कार्य में आगे कर दिया जाता था। यही वजह रही कि उसके हौंसले बुलंद थे और उसने अपने आगे किसी को कुछ नहीं समझा। पुलिस कर्मियों को कोतवाली परिसर में खुलेआम गाली गलौज की गई और धन उगाही कर देने की बात भी कही गई। लेकिन पुलिस का कार्यखास होने की वजह से पूरे मामले पर पर्दा डाले जाने का प्रयास किया जाता रहा।
जेल भेजा गया आरोपी
आरोपी ने अपने सारे कपड़े उतारकर शर्मनाक हंगामा किया, इसकी वजह से महिला आरक्षियों को भी अपना सिर झुकाना पड़ गया। अब इस मामले में अधिकारी जांच कर कार्रवाई करने की सफाई दे रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक निर्दाेष सिंह सेंगर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।