Udham Singh Nagar” पुत्रों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर शातिर साइबर ठगों एक महिला से 65 हजार रुपये की नकदी ठग ली। इस नम्बर से व्हाट्सएप कॉल की गई है, वो पाकिस्तान का बताया जा रहा है। कटोराताल निवासी निशा अरोरा पत्नी स्व. अनिल सपरा के मोबाइल पर शनिवार सुबह दस बजे पाकिस्तानी नंबर से एक व्हाट्सएप काल आई। डीपी पर किसी पुलिस अधिकारी का फोटो लगा था। फोन करने वाले ने कहा कि तुम्हारे दोनों बेटे पुलिस के कब्जे हैं। उसने दो लाख रुपये की मांग करते हुए उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। यह सुनते ही निशा के होश उड़ गए। वह घर पर अकेली थी और उसके दोनों बेटे रामनगर गए हुए थे। घबराई महिला ने घर में रखे 65 हजार रुपये चीमा चौराहा स्थित साइबर कैफे के माध्यम से दो बार में ठग द्वारा बताए नम्बर पर भेज दिए। बाद में उसने इस बारे में अपने परिजनों को बताया। ठगी की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मामला साइबर सेल के सुपुर्द कर दिया है।
*UdhamSinghNagar” महिला को पाकिस्तानी नम्बर से आई वहाट्सअप कॉल, ठग लिए 65 हजार..*
