*UdhamSinghNagar” 20 करोड़ के जीएसटी घोटाले की जांच, हरियाणा का एक्साइज टैक्सेसन विभाग कर रही कार्रवाई…*

Share the news

जसपुर में पकड़े गए 20 करोड़ के जीएसटी घोटाले की जांच के लपेटे में हरियाणा के यमुनानगर की प्लाईवुड फैक्टरियां आ गई है। राज्य कर विभाग की एसआईबी (विशेष अनुसंधान शाखा) की ओर से भेजी गई रिपोर्ट के बाद वहां के एक्साइज एंड टैक्सेसन विभाग ने फैक्टरियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। एसआईबी की जांच में हरियाणा की 52 लकड़ी फर्म और प्लाइवुड फैक्टरियाें की ओर से जसपुर से फर्जी बिल खरीदना पाया गया था।

दरअसल बीते चार मार्च को एसआईबी ने जसपुर में लकड़ी कारोबारी, ट्रांसपोर्टर, चार्टड एकाउंटेंट और अधिवक्ताओं के प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर 18 करोड़ का जीएसटी घोटाला पकड़ा था। जिसमें एक गिरोह बनाकर फर्जी फर्मों के जरिए कारोबार दर्शाकर सरकार को चूना लगाया जा रहा था, वहीं हरियाणा और यूपी की फर्म व प्लाईवुड कंपनियों को फर्जी बिल बेचे जा रहे थे। इन फर्जी बिलों को खरीदकर फर्म और फैक्टरियां आईटीसी का लाभ ले रही थीं। यह घोटाला जांच के बाद 20 करोड़ तक पहुंच चुका है।

इस मामले में 22 अक्तूबर को एसआईबी ने मुख्य आरोपी शाहनवाज हुसैन को जसपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। एसआईबी की छानबीन में हरियाणा की 52 लकड़ी फर्म और फैक्टरियों की ओर से फर्जी बिल खरीदने की जानकारी सामने आई थी। ये फर्म व कंपनियां दो साल से नकली बिलों से करोड़ों रुपये के आईटीसी का लाभ ले चुकी थीं। एसआईबी ने हरियाणा के संबंधित विभाग को फर्मों की सूची भेजी थी। एसआईबी प्रभारी रजनीश यशवस्थी ने बताया कि हरियाणा के एक्साइज एंड टैक्सेसन विभाग ने प्लाईवुड फैक्टरियों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। वहां की टीम जांच कर रही है कि फैक्टरियों के पास लकड़ी कब और कहां से आई। इसके बाद संबंधित फर्म और फैक्टरियां जुर्माना जमा करेंगी, उनमें से उत्तराखंड को भी बड़ी मात्रा में राशि मिलेगी।

दूसरी बार जमानत याचिका खारिज

जसपुर में जीएसटी घोटाले में मुख्य आरोपी शाहनवाज की जमानत अर्जी दूसरी बार खारिज हो गई। विशेष अधिवक्ता जीएसटी लक्ष्य कुमार और सहयोगी वंदना सिंह ने बताया कि शाहनवाज के अधिवक्ता की ओर से जमानत याचिका दाखिल की गई थी। न्यायालय में सुनवाई के बाद याचिका को निरस्त कर दिया गया। दूसरी बार शाहनवाज की जमानत याचिका खारिज हुई है।

अब तक जमा हो चुके साढ़े चार करोड़

जसपुर घोटाला पकड़े जाने के 11 महीने बीत चुके हैं। इस घोटाले की 3500 पेजों की चार्जशीट भी कोर्ट में पेश हो चुकी है। करीब 20 करोड़ के घोटाले में अब तक साढ़े चार करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं। दो हफ्तों में 47 लाख रुपये जमा हुए हैं। बताया जा रहा है कि राज्य में पहली बार जीएसटी घोटाले में इतनी बड़ी राशि जमा हुई है। जीएसटी अधिकारियों के अनुसार अकेले शाहनवाज ही 28 फर्जी फर्म संचालित कर रहा था। लगातार राशि जमा कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *