*उधमसिंहनगर” 8-9 दिन से घर से लापता युवक का जंगल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस; पढ़िए पूरी ख़बर..*

Share the news

उधमसिंहनगर जिले के काशीपुर शहर के कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र स्थित जंगल में एक युवक का शव बरामद हुआ है। युवक पिछले 8-9 दिन से घर से लापता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार की दोपहर जगतपुर के ग्राम प्रधान रिंकू ने कुंडेश्वरी चौकी पुलिस को सूचना दी। बताया कि जगतपुर के जंगल में एक युवक का शव विच्छद हालत में पड़ा है। सूचना के बाद एसआई संतोष देवरानी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।

जहां पर उन्होंने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त के बारे में पूछताछ की। इस दौरान शव की शिनाख्त जगतपुर निवासी 29 वर्षीय गब्बर सिंह पुत्र दलबीर सिंह के रूप में हुई। मृतक पिछले 8-9 दिन से लापता था। जिसकी ढूंढ खोज उसके परिजन कर रहे थे। मृतक अक्सर जंगल के आसपास ही दिखाई देता था। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल एके सिंह ने बताया कि मृतक अक्सर जंगल की ओर ही दिखाई देता था। मृत्यु के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही चल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *