*UdhamSinghNagar” विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज; पढ़िए पूरा मामला…*

Share the news

Udham Singh Nagar” चार युवकों ने सितारगंज निवासी पिता-पुत्र पर विदेश में नौकरी देने का झांसा देकर आठ लाख रुपये ठगने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर ही है।

मिली जानकारी के मुताबिक मो. आरिफ पुत्र मो. ताहिर, मुस्ताक खां पुत्र असगर खा, उवैस अंसारी पुत्र मो. अखलाक, मो. फरमान पुत्र मो. ताहिर निवासी भिटौरा सितारगंज ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि सितारगंज निवासी पिता-पुत्र ने आर्मेनिया में नौकरी का झांसा देकर दो लाख रुपये प्रति व्यक्ति मांगे। बीती सोलह अगस्त को आरोपियों ने वर्क बीजा के नाम पर ई टूरिस्ट वीजा जारी करा दिया। भरोसा दिया कि आर्मेनिया पहुंचने पर वहां उनका भाई वर्क वीजा दिलवा देगा। आरोपियों की बात का भरोसा करते बीते 12 सितबंर को आर्मेनिया चले गये। आरोप है कि वहां साढ़े चार माह तक रोजगार नहीं मिलने पर आरोपी के भाई ने घर लौटने को कहा। इसके बाद 16 जनवरी को घर पहुंचने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कोतवाली के एसएसआई हरविंदर कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *