किच्छा। लालपुर में एक महिला का शव घर पर लटका मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
उन्नाव (यूपी) निवासी ब्रजलाल गुरुद्वारा गली लालपुर में एक किराये के मकान में रहकर एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। उसके साथ पत्नी मनीषा (27) और ढाई व छह साल के दो बच्चे भी रहते थे।
पुलिस ने अनुसार शनिवार को आसपास के लोगों ने कमरे में बच्चे की रोने की आवाज सुनी। दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण परिजनों ने झांककर देखा तो अंदर मनीषा का शव लटका था। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची लालपुर पुलिस ने मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार कुटौला की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर शव उतारा ओर पंचनामे की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। सूचना पर पहुंचे परिजन शव उन्नाव ले गए हैं।