काशीपुर में पुलिस ने दो झपटमारों को गिरफ्तार करके कब्जे से दो लूटे गए मोबाइल और एक चाकू बरामद किया। आरोपियों का विभिन्न धाराओं में चालान किया गया।
काशीपुर थाना क्षेत्र के कपिल देव ने बीती 28 अक्तूबर को पुलिस में तहरीर सौंपी। बताया कि वह फोन पर बात करते हुए पैदल डिजायन सेंटर के पास से जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्ति उसका फोन झपटकर भाग गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया था।
एसपी अभय सिंह व सीओ अनुषा बड़ोला के निर्देश पर खुलासा के लिए कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। 29 अक्तूबर को कब्रिस्तान के पास विश्राम गृह में अशद मंसूर निवासी मोहल्ला मजरा और अमन निवासी पंजाबी सराय को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से लूटे गए दो मोबाइल व एक चाकू बरामद हुआ। मंगलवार को कोतवाली में घटनाक्रम का खुलासा करते हुए सीओ ने बताया कि गिरफ्तार अमन का आपराधिक रिकार्ड है। आरोपी पर काशीपुर कोतवाली में वर्ष 2022 से 24 तक विभिन्न मामलों में 11 केस दर्ज हैं।