उधमसिंहनगर” सड़क हादसों वाला जिला बन चुका है जहां रोजाना सड़क हादसे में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है, बता दें की एक और हादसा हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई
बाजपुर। रामपुर रोड पर पिकअप और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शुक्रवार देर रात रामपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित समारोह में शामिल होकर 48 वर्षीय रामसुरेश निवासी मोहल्ला संजय कॉलोनी बाइक से वापस घर आ रहे थे। तभी रास्ते में विपरीत दिशा से आ रही आम से भरी पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार रामसुरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कस्बा इंचार्ज कैलाश चंद नगरकोटी ने बताया कि घटना के बाद चालक पिकअप छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। मृतक राम सुरेश एक राइस मिल पर नौकरी करते थे।