विश्व हिंदू परिषद के नेता को व्हाट्सएप काॅल से जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने एसएसपी कार्यालय को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
वार्ड नंबर 21 रंपुरा निवासी विपिन शर्मा विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रसार विंग के नगर अध्यक्ष हैं। विपिन ने एसएसपी कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में कहा कि बृहस्पतिवार की सुबह उनके मोबाइल नंबर पर पाकिस्तान के नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई थी। कॉलर के नंबर पर पुलिस अधिकारी की डीपी लगी थी। कॉलर ने उनके बेटों और कामकाज के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उसके साथ काम करने वाले बेटे से बात कराने को कहा था। उन्होंने बेटे के वहां पर नहीं होने की बात कही थी। जब उसने कॉलर से जानकारी ली तो उसने धमकाना शुरू कर दिया। विपिन का कहना है कि कॉलर ने उसे और बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए फोन काट दिया। इस धमकी के बाद उन्हें और बेटे को जान का खतरा हो गया है। उन्होंने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।