उधम सिंह नगर” ट्रक की टक्कर से कपड़ा व्यापारी की मौत, नेत्रदान से मिली नई रोशनी

Share the news

किच्छा में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में कपड़ा व्यापारी रवि नागपाल (62) का निधन हो गया। घटना तब हुई जब उन्होंने शादी की 39वीं सालगिरह मनाने के बाद स्कूटी से शोरूम के लिए निकलते ही आदित्य चौक पर ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद उनकी स्कूटी काफी दूर तक घिसटती चली गई और सिर में गंभीर चोटें आने से उनकी मौत हो गई।

शादी की सालगिरह के बाद हुई दुर्घटना

बसंत गार्डन कॉलोनी निवासी रवि नागपाल शुक्रवार सुबह परिवार संग सालगिरह का केक काटने के बाद शोरूम जाने निकले थे। कुछ ही दूर आदित्य चौक पर ट्रक की टक्कर ने उनकी जिंदगी छीन ली। उन्हें तुरंत रुद्रपुर के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ट्रक चालक गिरफ्तार, अंतिम संस्कार संपन्न

हादसे के बाद ट्रक लेकर भाग रहे चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। देर शाम सत्यपथ धाम में रवि नागपाल का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान नगर के कई प्रमुख लोग और व्यापार मंडल के सदस्य मौजूद रहे।

नेत्रदान से किसी को नई रोशनी

रवि नागपाल के परिवार ने नेत्रदान का बड़ा कदम उठाते हुए उनकी आंखें दान कीं। डॉक्टरों की टीम ने सीआर मित्तल नेत्रदान केंद्र में नेत्रदान प्रक्रिया पूरी की। यह पहल उनकी यादों को जीवित रखने का कार्य करेगी।

सर्विस लेन की मांग पर आंदोलन

घटना स्थल पर सर्विस लेन न होने से यह हादसा हुआ। बसंत गार्डन कॉलोनी से आदित्य चौक तक सर्विस लेन बनाने की मांग को लेकर स्थानीय निवासी आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। विवेक फुटेला ने बताया कि इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा और सरकार पर दबाव बनाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया जाएगा।

समाज में शोक की लहर

इस हादसे ने पूरे नगर को झकझोर कर रख दिया है। विधायक तिलकराज बेहड़ और पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अस्पताल पहुंचकर घटना पर गहरा शोक जताया। रवि नागपाल के परिवार की दुर्दशा ने सभी को भावुक कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *