*एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में अवैध तस्करो के विरुद्ध ऊधमसिंहनगर पुलिस की कार्यवाही।*
ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा थाना झनकइया क्षेत्र से लगभग 01 लाख रुपए कीमत की 10 हजार अवैध नेपाली लाइटर किए बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर में अवैध तस्करी के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर एवं क्षेत्राधिकारी खटीमा के निर्देशन में थाना झनकईया पुलिस द्वारा दिनांक 19/09/2024 को मुखबिर द्वारा की सूचना पर नेपाल सीमा से लगे ग्राम मेलाघाट नेपाल से माल की तस्करी करने में कुख्यात गगन सिंह के चालक अनिल पुत्र विजय सिंह निवासी मेलाघाट थाना झनकईया निर्माणाधीन मकान के एक कमरे से 10 पेटी नेपाली लाइटर बरामद है। उक्त 10 पेटियो के अंदर कुल 10000 लाइटर है जिन्हें क़ब्ज़े लेकर नियमानुसार अग्रिम आवश्यक कार्यवाही कस्टम विभाग खटीमा को सुपुर्द किया गया हैं।