Spread the love

काशीपुर आईटीआई थाना क्षेत्र के एक कार शोरूम में हुई नकबजनी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए मध्यप्रदेश के अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए रुपयों में से 3,79,000 रुपये भी बरामद कर लिए हैं।

 

आईटीआई थाना में बीते दिनों हुंडई शोरूम में हुई चोरी का खुलासा पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुषा बड़ोला ने किया। बताया कि छह अक्तूबर 2024 को बाजपुर रोड स्थित जैतपुर घोसी बिंदल इंटरप्राइजेज प्रा. लि. (बिन्दल हुंडई) दिलबाग सिंह निवासी अंबिका आवास प्रकाश सिटी के पीछे खड़कपुर देवीपुरा ने तहरीर सौंपी थी। उसने बताया कि पांच अक्तूबर 2024 की रात चोर शोरूम की बाउंड्री पर लगे कंटीले तारों का काट कर अंदर घुसे और ऑफिस रखे 5,93,500 रुपये ले गए।

 

पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। एसएसपी के निर्देश पर एसपी अभय सिंह और सीओ ने अलग-अलग टीमों का गठन किया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इस दौरान मुरादाबाद में अज्ञात चोरों के संबंध में जानकारी मिली। मुखबिर ने बताया कि यह मध्यप्रदेश का गैंग है, जो बड़े-बड़े कार शोरूम में चोरी करता है। इन लोगों ने पहले भी देहरादून में कई कार शोरूम में चोरी की है।

 

12 अक्तूबर 2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि हुंडई शोरूम में चोरी करने वाले चोर काशीपुर में फिर किसी शोरूम में चोरी की घटना को अंजाम देने आए हैं। इस पर पुलिस टीम ने महिंद्रा शाेरूम के पीछे झाड़ियों के पास छिपे तीन व्यक्तियों को दबोचा।

 

मेवालाल मोहिते निवासी चंपानगर, दुगवाड़ा नियर सरकारी स्कूल थाना धनगांव जिला खंडवा (मप्र), रवि जाधव निवासी सुखपुरी सुंदर नगर नियर हनुमान मंदिर थाना साहपुर जिला बुरहानपुर (मप्र), गोविंद चौहान निवासी न्यू आंबेडकर नगर नियर हनुमान मंदिर कोलार रोड थाना कोलार जिला भोपाल (मप्र) के पास से पुलिस ने चोरी की गई रकम में से करीब पौने चार लाख रुपये बरामद किए। साथ ही चोरी में प्रयुक्त आलानकब व अन्य सामान बरामद हुआ।

 

सीओ अनुषा बड़ोला ने बताया कि चोरी के आरोपी मेवालाल मोहते के खिलाफ देहरादून में विभिन्न धाराओं में चार मुकदमे दर्ज हैं। टीम में आईटीआई थाना प्रभारी प्रवीण कोश्यारी, एसआई दीवान सिंह बिष्ट, प्रकाश सिंह बिष्ट और पुलिस कर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *