एस.ओ.जी. जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद उधमसिंह नगर के विभिन्न थाना चौकियों में शिकायतकर्ताओं द्वारा उनके मोबाइल खोने/ गिर जाने के सम्बन्ध में दिये गये प्रा० पत्रों के आधार पर सर्विलांस के माध्यम से वर्ष 2023 में करीब 500 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं जिसमें से कुछ मोबाइल फोन एस.ओ.जी. कार्यालय रुद्रपुर से शिकायतकर्ताओं को वितरित किये जा चुके हैं।
आपको बता दें की शेष बरामद मोबाइल फोन की सूची इस खबर पर अपलोड है, उक्त सूची के आधार पर आप अपना मोबाइल आई.एम.ई.आई नं० मिलान कर शिकायती प्रार्थना पत्र, मोबाइल बिल एवं अपनी आ⁸ई डी लेकर एस.ओ. जी. कार्यालय रुद्रपुर (कोतवाली रुद्रपुर) से किसी भी कार्य दिवस में समय 10:00 बजे से 05:00 बजे तक आकर अपना मोबाइल फोन प्राप्त कर सकते हैं। बरामद किये गये मोबाइल फोन का विवरण निम्नवत हैं ।