संदिग्ध हालात में डेढ़ महीने की मासूम बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मां व उसके मायके वालों ने ससुरालियों पर बच्ची के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मासूम का शव पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है।
काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के दुर्गा कॉलोनी निवासी उमेश कुमार का विवाह करीब डेढ़ वर्ष पहले आवास-विकास निवासी कोमल के साथ हुआ था। परिजनों के मुताबिक लगभग डेढ़ महीने पहले कोमल ने एक बच्ची को जन्म दिया। शुक्रवार को मासूम की अचानक मौत हो गई। बच्ची की मौत की सूचना पर कोमल के माता-पिता भी बेटी की ससुराल पहुंचे। उन्होंने ससुरालियों पर मासूम के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मासूम को उसके परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए थे। बच्ची के परिजन भी साथ ही हैं। ससुरालियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। इसलिए बच्ची का पोस्टमार्टम हल्द्वानी में कराने के लिए भेजा गया है। -अनुषा बड़ोला, सीओ