*उधमसिंहनगर” नशे के इतने कैप्सूलों के साथ मेडिकल संचालक गिरफ्तार, यूपी से लाता था सस्ते दामों में।*

Share the news

काशीपुर आईटीआई थाना पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

आईटीआई थाना पुलिस ने नशामुक्त जनपद ऊधमसिंह नगर अभियान के तहत नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर टीम ने खड़कपुर देवीपुरा स्थित कृष्णा मेडिकोज के संचालक रोहित कुमार निवासी अलीगंज रोड गिन्नीखेड़ा को गिरफ्तार किया, उसके कब्जे से दो बैग में से नशे के 5320 कैप्सूल बरामद हुए। आईटीआई थाना प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि बरामद कैप्सूल का क्रय-विक्रय एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबंधित हैं। आरोपी युवक को गिरफ्तार करके धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

सीओ अनुषा बडोला के अनुसार पूछताछ में अभियुक्त रोहित कुमार ने बताया कि वह इन नशीले कैप्सूलों को मुरादाबाद (यूपी) की तहसील ठाकुरद्वारा से एमके नाम के व्यक्ति से सस्ते दामों में खरीदकर लाता है। यहां महंगे दामों में नशेड़ियों को कैप्सूल बेचता है। आरोपी के पास मेडिकल का लाइसेंस भी नहीं था।a

अभियुक्त जिन व्यक्तियों का नाम व पता बता रहा है, उसकी जांच की जा रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

– अनुषा बडोला, सीओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *