उधमसिंहनगर” इंग्लैंड का वीजा दिलाने के नाम पर 7.10 लाख रुपये की ठगी, केस दर्ज…

Share the news

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले से ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इंग्लैंड का वर्किंग वीजा दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 7.10 लाख रुपये ठग लिए गए। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ग्राम सरौंजा थाना नानकमत्ता के रहने वाले परमजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी सुखदीप सिंह ने उसे इंग्लैंड का वर्किंग वीजा दिलाने का झांसा दिया। सुखदीप ने दावा किया था कि वह विदेश जाने के लिए वीजा उपलब्ध करवा सकता है, परमजीत का आरोप है कि आरोपी ने उससे 13 लाख रुपये में वीजा दिलाने की बात कही और सात लाख 10 हजार रुपये जमा करवा लिए।

परमजीत सिंह, शिकायतकर्ता:

“सुखदीप ने मुझसे वीजा दिलाने के नाम पर अलग-अलग तारीखों में 7.10 लाख रुपये अपने बताए खाते में जमा करवाए। उसने वीजा का काम चलने की बात कहकर मुझे लगातार भरोसे में रखा, लेकिन अब वह फोन तक नहीं उठा रहा है।”

पीड़ित का कहना है कि आरोपी ने उसे एक नया बैंक खाता खुलवाने को कहा था और उसकी सभी डिटेल अपने पास रख ली थी। अब आरोपी ने संपर्क तोड़ दिया है, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी सुखदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *