काशीपुर:- रामनगर रोड पर कार और टेंपो की टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला और तीन बच्चों सहित 11 लोग घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने सरकारी अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने नशे धुत कार चालक को हिरासत में ले लिया है।
रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे टेंपो चालक अजय सवारियों को लेकर काशीपुर से रामनगर जा रहा था। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टेंपो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। टेंपो में बैठी एक महिला, तीन बच्चों के अलावा राजवीर, विजेंद्र, योगेश, विलाल अहमद, मुनेश, राजू व अजय घायल हो गए। इन्हें राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
घायलों की हालत चिंताजनक है। उधर कार चालक नशे की हालत में बताया जा रहा हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया हैं।