उधमसिंहनगर जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र के जयनगर में उस समय पुलिस और लोगों में हड़कंप मच गया जब एक महिला छत से कूद गई।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रह है जिसमें एक महिला छत से कूदती हुई नजर आ रही है। यह महिला देहरादून के डोईवाला की रहने वाली बताई जा रही है। इस महिला का आरोप है कि इसकी महिला दोस्त ईशानी की शादी जयनगर नंबर 3 के सोनू से करवाई थी ।उक्त सोनू बिष्ट नोएडा में नौकरी करता है। जो की अपने घर जयनगर नंबर 3 आ गया है। यह महिला अपनी दोस्त ईशानी रावत से मिलने की बात कहते हुए छत पर चढ़ गई कहने लगी जल्दी से ईशानी रावत को मेरे सामने लाओ नहीं तो मैं इस छत से कूद जाऊंगी यह हाई वोल्टेज ड्रामा कल शाम 8:00 बजे से शुरू हुआ। मौके पर दिनेशपुर पुलिस व 112 की टीम भी मौजूद रही।