*उधमसिंह नगर:- अपने दोस्त से न मिलाने पर पुलिसकर्मियों के सामने छत से कूदी महिला, जानें पूरा मामला।*

Share the news

उधमसिंहनगर जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र के जयनगर में उस समय पुलिस और लोगों में हड़कंप मच गया जब एक महिला छत से कूद गई।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रह है जिसमें एक महिला छत से कूदती हुई नजर आ रही है। यह महिला देहरादून के डोईवाला की रहने वाली बताई जा रही है। इस महिला का आरोप है कि इसकी महिला दोस्त ईशानी की शादी जयनगर नंबर 3 के सोनू से करवाई थी ।उक्त सोनू बिष्ट नोएडा में नौकरी करता है। जो की अपने घर जयनगर नंबर 3 आ गया है। यह महिला अपनी दोस्त ईशानी रावत से मिलने की बात कहते हुए छत पर चढ़ गई कहने लगी जल्दी से ईशानी रावत को मेरे सामने लाओ नहीं तो मैं इस छत से कूद जाऊंगी यह हाई वोल्टेज ड्रामा कल शाम 8:00 बजे से शुरू हुआ। मौके पर दिनेशपुर पुलिस व 112 की टीम भी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *