बुधवार दोपहर हल्द्वानी रोड पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दो ट्रकों की आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि हेल्पर को मामूली चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद मौके पर लंबा जाम लग गया।
मिली जानकारी के अनुसार, बहेड़ी के ग्राम मिर्जापुर निवासी रिजवान अपना ट्रक लेकर हल्द्वानी से किच्छा की ओर जा रहा था। काली मंदिर चौक के पास सामने से आ रहे एक अन्य ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रिजवान का ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वह उसमें फंस गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद घायल चालक को केबिन से बाहर निकाला गया। उसे तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। ट्रक में सवार हेल्पर मोहम्मद जफर को मामूली चोटें आई हैं।
हादसे के चलते सड़क पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटवाकर यातायात को सुचारू कराया।
फिलहाल घायल चालक का इलाज चल रहा है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।