प्रार्थना कर रहे दो सूडानी छात्रों पर चाकू से हमला, एक की मौत, छह आरोपी गिरफ्तार..

Share the news

पंजाब के फगवाड़ा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक निजी विश्वविद्यालय के पास सुबह प्रार्थना कर रहे दो सूडानी छात्रों पर 6 अज्ञात लोगों ने चाकुओं से हमला कर दिया। इस हमले में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना फगवाड़ा की माहेरू कॉलोनी की है, जहां मृतक छात्र मोहम्मद वाडा बाला यूसुफ अहमद (25 वर्ष) पेइंग गेस्ट के रूप में रह रहा था। घायल छात्र अहमद मोहम्मद नूर को गंभीर हालत में जालंधर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल छात्र नूर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह, वाडा और तीन महिला मित्र सुबह की नमाज़ अदा कर रहे थे। उसी दौरान 6 अज्ञात युवक वहां पहुंचे और अभद्र व्यवहार करने लगे। आरोपियों ने गाली-गलौज की और उनमें से एक ने नूर की बहन का फोन नंबर भी मांगा, जब नूर और वाडा ने विरोध किया तो हमलावरों ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में दोनों छात्र लहूलुहान हो गए। हमलावर इसके बाद मौके से फरार हो गए।

स्थानीय निवासी प्रभात दुबे ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने वाडा को मृत घोषित कर दिया। नूर का इलाज अब भी चल रहा है, नूर की शिकायत पर पुलिस ने अब्दुल अहद (कर्नाटक निवासी), कुंवर अमर प्रताप सिंह, आदित्य गर्ग, मोहम्मद शोएब, सुशांत शैगी और यशवर्धन राजपूत को नामजद करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।

फगवाड़ा की पुलिस अधीक्षक रूपिंदर कौर भट्टी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही घटना की जानकारी सूडान दूतावास और मृतक छात्र के परिजनों को भी दे दी गई है।

फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी युवकों से पूछताछ जारी है। इस दुखद घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है।

“विदेशी छात्रों की सुरक्षा को लेकर यह गंभीर सवाल खड़ा करता है। प्रशासन को चाहिए कि अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *