रुद्रपुर, संवाददाता। बाइक चोरी के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। संजय विश्वास निवासी बुकसोरा तारक धाम दिनेशपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 25 जुलाई की शाम लगभग 6 बजे उन्होंने अपनी बाइक को फुलसूंगी के एक क्लिनिक के बाहर गली में लॉक लगाकर खड़ी की थी। अगले दिन सुबह 8 बजे जब वह बाइक देखने पहुंचे तो बाइक मौके से गायब थी। वहीं महेन्द्र पाल पुत्र गंगाराम निवासी राजा कॉलोनी ट्रांजिट कैम्प ने बताया कि 22 जुलाई को उनका बेटे तेजपाल अपनी बाइक को लेकर किसी काम से मोदी मैदान गया था। मैदान के पास साईट मे उसने अपनी मोटर साईकिल लॉक लगाकर खड़ी की थी। कुछ देर बाद उसने आकर देखा कि बाइक वहां पर नहीं थी। ट्रांजिट कैम्प थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि दोनों मामलों में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लॉक लगी दो बाइक चोरी, केस दर्ज
