कंपनी गेट पर दो भाइयों पर जानलेवा हमला, लाठी-डंडों और गड़ासे से वार; कार में खींचकर उठाने का आरोप, एक की हालत नाजुक

Share the news

कंपनी में काम करने जा रहे दो सगे भाइयों पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि गौरव रवि नामक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों भाइयों को तमंचा दिखाकर रोक लिया और बेरहमी से पीटा। यही नहीं, आरोपियों ने दोनों को जबरन कार में डालने की कोशिश की और विरोध करने पर गड़ासे व लाठी-डंडों से हमला किया। इस हमले में एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

शिवधाम कॉलोनी गणेशपुर निवासी अभिषेक यादव ने पुलिस चौकी सिडकुल में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि वह और उसका भाई 6 जुलाई की शाम करीब 6:30 बजे ड्यूटी के लिए टीवीएस कंपनी जा रहे थे। कंपनी के गेट पर गौरव रवि अपने करीब 10 अज्ञात साथियों के साथ दो कारों में अचानक पहुंचा। रवि ने तमंचा दिखाकर बाइक रुकवाई और दोनों भाइयों से गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

अभिषेक के मुताबिक, विरोध करने पर आरोपियों ने कार से लाठी-डंडे और गड़ासा निकाला और दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उसके भाई के सिर पर गहरा घाव हो गया और काफी खून बह गया, जबकि अभिषेक को जबड़े और पैरों में गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

कर्मचारियों की मदद से दोनों भाइयों को कंपनी की एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते अभिषेक के भाई को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया। बाद में इलाज न मिलने पर उसे एसआई अस्पताल रुद्रपुर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

पीड़ित का कहना है कि हमले के बाद वह इलाज में व्यस्त रहा, इसलिए तत्काल रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सका। लेकिन अब उसने पुलिस से गौरव रवि और उसके 10 अज्ञात साथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *