हरिद्वार जिले में लक्सर-रुड़की मार्ग पर शादी समारोह से घर वापस लौट रहे एक शख्स की बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई. जिससे बाइक सवार शख्स ने मौके पर दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है, जानकारी के मुताबिक, खानपुर थाना क्षेत्र के मथाना गांव निवासी कटार सिंह (उम्र 38 वर्ष) शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से अपने गांव लौट रहा था. जैसे ही वो लक्सर-रुड़की मार्ग पर बसेड़ी तिराहे पर पहुंचा. वैसे ही उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सीधे सड़क किनारे खंभे से जा टकराई. जिससे कटार सिंह की मौके पर जान चली गई गई।
इसके अलावा राजधानी देहरादून में भी एक हादसा हुआ है हालांकि सभी यात्री घायल हुए हैं, बता दें कि कोतवाली डोईवाला को सुबह सूचना मिली टोल प्लाजा लच्छीवाला के पास एक प्राइवेट बस संख्या UP15CT-8271 का एक्सीडेंट हो गया है. बस में कई यात्री सवार हैं, कुछ को चोटें भी आई हैं. सूचना पर तत्काल कोतवाली डोईवाला से बचाव और आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस बल रवाना किया गया, बताया जा रहा है दिल्ली से देहरादून वैवाहिक कार्यक्रम के लिए आई बारातियों से भरी बस गुरुवार सुबह वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद 30 बारातियों को लेकर वापस संगम विहार दिल्ली लौट रही थी. बस डोईवाला टोलप्लाजा के पास जैसे ही पहुंची, मनी माई मंदिर के पास कुछ तकनीकी खराबी से बस के ब्रेक फेल हो गए. जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. दुर्घटना में बस सवार एक महिला मंजू उम्र 44 वर्ष को गंभीर चोट आई है. बस सवार अन्य व्यक्तियों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं. सभी को डोईवाला पुलिस द्वारा उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है. घायलों का उपचार डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।