अमेरिका में भारतीय निर्यात पर 25 प्रतिशत टैरिफ के विरोध में ट्रंप का पुतला फूंका

Share the news

रुद्रपुर। अमेरिका द्वारा भारतीय सामान पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने और केंद्र सरकार की चुप्पी के खिलाफ भाकपा (माले) कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुख्य बाजार चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन कर आक्रोश जताया गया।

भाकपा (माले) जिला सचिव ललित मटियाली ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के निर्यात पर भारी टैरिफ लगाना भारत की आर्थिक और राजनीतिक संप्रभुता पर सीधा हमला है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर अमेरिकी साम्राज्यवाद के समक्ष समर्पण का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान पहुंचा है। मटियाली ने कहा कि ट्रंप सरकार भारत को ‘मरी हुई अर्थव्यवस्था’ कहती है, भारतीय नागरिकों को ‘अवैध प्रवासी’ घोषित कर अपमानजनक तरीके से निर्वासित करती है और रूस से संबंधों के चलते भारत को दंडित करती है, लेकिन इसके बावजूद मोदी सरकार अमेरिका की हर भारत-विरोधी नीति पर चुप्पी साधे बैठी है। उन्होंने सवाल उठाया कि मोदी सरकार आखिर कब तक भारत के राष्ट्रीय हितों को अमेरिका के हाथों गिरवी रखेगी? भाकपा (माले) ने अगस्त माह को ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की स्मृति से जोड़ते हुए इसे भारत की संप्रभुता के लिए निर्णायक संघर्ष का समय बताया। पार्टी ने मांग की कि भारत सरकार अमेरिका के इस टैरिफ का जवाब समान आयात शुल्क लगाकर दे और अमेरिका के साथ हुए सभी व्यापारिक समझौतों को तत्काल रद्द किया जाए।

इस दौरान ललित मटियाली, अनिता अन्ना, प्रीति मौर्य, उत्तम दास, कमल सिंह, वीरेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह, विजय शर्मा, चंदन पाल, राजेंद्र मेहरा, मनोज नेगी, धनवीर, राजपाल, विनोद रावत, विनोद कुमार, महेश सिंह, जीवन कांडपाल, संतोष गुप्ता, कारण सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *