
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनाने के लिए ‘आर्थिक बल’ का इस्तेमाल कर सकते हैं। ट्रंप ने इसे दोनों देशों के लिए फायदेमंद कदम बताया। फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में अपने बयान में उन्होंने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की संभावना पर जोर दिया।





ट्रंप ने कहा कि अमेरिका हर साल कनाडा की सुरक्षा पर सैकड़ों अरब डॉलर खर्च करता है, जिसे रोकने की जरूरत है, उन्होंने कनाडा की अर्थव्यवस्था और व्यापार घाटे को लेकर तीखी टिप्पणियां कीं।
ट्रूडो ने ट्रंप की धमकी को खारिज करते हुए कहा, “कनाडा कभी अमेरिका का हिस्सा नहीं बनेगा।” उन्होंने दोनों देशों के बीच मजबूत व्यापार और सुरक्षा साझेदारी पर जोर दिया।
ट्रंप ने कहा कि कनाडा की रक्षा पर हो रहे खर्च को देखते हुए उसे अमेरिका का हिस्सा बनाना राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक हित में है। उन्होंने कनाडा के ऑटो उद्योग और वित्तीय समस्याओं पर भी सवाल उठाए।
हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले जस्टिन ट्रूडो ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि कनाडा की संप्रभुता और स्वतंत्रता पर कोई समझौता नहीं होगा।
यह बयान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवाद का कारण बन सकता है, क्योंकि कनाडा और अमेरिका लंबे समय से करीबी सहयोगी रहे हैं।