देहरादून जिले के विकासनगर-कालसी चकराता मोटर मार्ग पर रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। ककाडी खड्ड और चामडचील के बीच एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसे का विवरण:
बताया जा रहा है कि कार विकासनगर से सहिया कनबुआ की ओर जा रही थी। ककाडी खड्ड और चामडचील के बीच यह कार अचानक अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में केवल दंपति सवार थे।
घायल महिला किसी तरह खाई से सड़क तक पहुंच पाईं और मदद के लिए आवाज लगाई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से महिला को तत्काल विकासनगर अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
रेस्क्यू ऑपरेशन:
घटना की सूचना मिलते ही कालसी थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने खाई में उतरकर मृतक के शव को रेस्क्यू किया।
पहचान और कार्रवाई:
मृतक की पहचान माया राम सिंह पंवार (55 वर्ष), निवासी ग्राम कनबुआ कालसी के रूप में हुई है। घायल महिला उनकी पत्नी सुशीला देवी हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसडीआरएफ का बयान:
एसडीआरएफ के अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर ने बताया कि हादसे की सूचना रविवार सुबह करीब 8 बजे मिली थी। सूचना मिलने के बाद टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया, यह दुर्घटना स्थानीय लोगों के लिए बेहद दुःखद रही। पुलिस हादसे की वजह की जांच कर रही है।