चमोली में दर्दनाक हादसा: पंचायत चुनाव में वोट डालने जा रहे ग्रामीणों की गाड़ी पलटी, एक की मौत, कई घायल

Share the news

उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह हादसा ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर छींनक के पास हुआ, जहां मतदान के लिए गांव लौट रहे यात्रियों से भरा मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य चार को हल्की चोटें आई हैं।

पुलिस के अनुसार, वाहन में सवार सभी लोग 28 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव में वोट डालने के लिए गोविंदघाट से पैरी गांव जा रहे थे। इसी दौरान छींनक के पास वाहन हादसे का शिकार हो गया।

राहगीरों ने किया रेस्क्यू, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय राहगीरों ने फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घायलों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।

तेज रफ्तार बना हादसे का कारण?

प्रथम दृष्टया पुलिस ने तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना है। हालांकि, मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। चालक और अन्य यात्रियों से पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

एक दिन पहले भी हुआ था हादसा

गौरतलब है कि ठीक एक दिन पहले भी चमोली जिले के भनेरपानी क्षेत्र में ऐसा ही हादसा हुआ था। जहां पहाड़ी से अचानक गिरे पत्थर के नीचे टेंपो ट्रैवलर दब गया था। इस हादसे में चालक वाहन में फंस गया था जिसे बीआरओ और स्थानीय प्रशासन की मदद से बचाया गया।

लगातार हो रहे हादसे बदरीनाथ हाईवे की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *