जिले में चार बच्चे कार में लॉक हो गए, जिससे उनकी दम घुट जाने से मौत हो गई।
गुजरात के अमरेली जिले में चार बच्चे खेलते-खेलते कार में लॉक हो गए, जिससे उनकी दम घुट जाने से मौत हो गई. बताया जाता है कि जिले के रंधिया गांव में एक ही परिवार के 4 बच्चों की मौत हो जाने से परिवार में गमगीन माहौल हो गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक चिराग देसाई ने बताया कि यह घटना शनिवार को अमरेली के रंधिया गांव में हुई और इसमें जान गंवाने वाले बच्चे मध्य प्रदेश के रहने वाले एक कृषि श्रमिक दंपति के थे. पुलिस के मुताबिक माता-पिता सुबह अपने सात बच्चों को घर पर ही छोड़कर खेत में काम करने चले गए थे. इसी दौरान चार बच्चे घर के पास खड़ी खेत मालिक की कार में बैठ गए.
देसाई के मुताबिक चारों पीड़ित दो से सात साल की उम्र के थे और उन्होंने कार को अंदर से बंद कर लिया था. इस वजह से दम घुट जाने से उनकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया किजब बच्चों के माता-पिता और कार मालिक शाम को वापस लौटे तो उन्होंने चार बच्चों के शव को देखा. घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों में 4 बच्चों में 2 बहनें और 2 भाई थे.