पंतनगर में रेलवे क्रॉसिंग पर दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आकर वृद्धा की मौत

Share the news

पंतनगर के शांतिपुरी क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय एक 85 वर्षीय वृद्धा की ट्रेन की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। वृद्धा अपनी बहन से मिलने के बाद वापस अपने घर कोटद्वार लौट रही थी।

यह दुखद हादसा बुधवार सुबह करीब 9 बजे पंतनगर के शांतिपुरी रेलवे फाटक पर हुआ। मृतका की पहचान राधा अधिकारी (85), पत्नी कमल अधिकारी, निवासी कोटद्वार के रूप में हुई है। राधा अधिकारी कुछ दिनों से जवाहर नगर गांव में अपनी छोटी बहन के घर आई हुई थीं। बुधवार सुबह वह अपने घर लौटने के लिए निकली थीं।

जैसे ही वह शांतिपुरी क्रॉसिंग पर पहुंचीं, उसी समय फाटक बंद कर दिया गया। चश्मदीदों के अनुसार, वृद्धा फाटक के नीचे से निकलकर ट्रैक पार करने लगीं। तभी किच्छा की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गईं। ट्रेन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि वृद्धा का शरीर दो हिस्सों में बंट गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और पंतनगर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

रेलवे फाटकों पर सुरक्षा नियमों की अनदेखी एक बार फिर इस दर्दनाक हादसे की वजह बनी। प्रशासन से सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक ऐसे हादसे होते रहेंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *