रुद्रपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की मतगणना को शांति और सुचारु ढंग से संपन्न कराने हेतु ऊधमसिंहनगर पुलिस ने सात मतगणना स्थलों पर विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है। 31 जुलाई की सुबह 4 बजे से मतगणना समाप्ति तक भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार, जिले के सभी प्रमुख मार्ग जैसे कि एसएच हॉस्पिटल (सितारगंज), पुलभट्टा, दरऊ चौक, लालपुर, हल्द्वानी मोड़, रामपुर बॉर्डर, जाफरपुर मोड़, महतोष मोड़, स्वार बॉर्डर, धर्मपुर बॉर्डर समेत कुल 20 से अधिक स्थानों से भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह वर्जित रहेगा। हालांकि आवश्यक सेवाओं जैसे दूध, फल-सब्जी, गैस और पेट्रोलियम पदार्थों के वाहन सामान्य रूप से चल सकेंगे।
हर मतगणना स्थल के लिए अलग-अलग यातायात प्रबंध किए गए हैं। जसपुर के वीएसवी इंटर कॉलेज के पास निजी वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा और सभी वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े होंगे। वहीं, काशीपुर मंडी, बाजपुर इंटर कॉलेज, गदरपुर मंडी, एएन झा इंटर कॉलेज रुद्रपुर, मंडी सितारगंज और खटीमा मंडी के लिए अलग-अलग डायवर्जन रूट और पार्किंग स्थल तय किए गए हैं।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि निर्धारित रूट का ही प्रयोग करें और मतगणना स्थलों के आसपास अनावश्यक भीड़ से बचें। सुरक्षा और सुगमता हेतु यातायात प्लान का सख्ती से पालन किया जाएगा।