रुद्रपुर में बिजली कटौती से नाराज़ व्यापारियों का सब्र आखिर टूट गया। गुरुवार को किच्छा बाईपास इंडस्ट्रियल एरिया के व्यापारियों ने अधीक्षण अभियंता शेखर चंद्र त्रिपाठी का घेराव कर रोष व्यक्त किया।
व्यापारियों ने कहा कि रोजाना घंटों बिजली गुल रहने से व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। लो वोल्टेज और बार-बार बिजली आने-जाने की वजह से मशीनें बंद हो जाती हैं और काम में देरी होती है। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया में बिजली की आंखमिचौली से कारोबारियों को डीजल पर निर्भर रहना पड़ रहा है, जिससे उनका खर्चा बढ़ता जा रहा है।
व्यापारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। इस दौरान अधीक्षण अभियंता ने मौके पर ही अधिकारियों को बुलाकर स्थिति की समीक्षा की और व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जल्द बिजली समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा।
बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए अधिकारी भले ही आश्वासन दे रहे हों, लेकिन धरातल पर बदलाव कब तक नजर आएगा, ये देखना होगा।