रुद्रपुर में मूसलधार बारिश का कहर -एसडीआरएफ ने देर रात किया 12 लोगों का रेस्क्यू

Share the news

रुद्रपुर, संवाददाता। बुधवार रात से लगातार हो रही बारिश ने रुद्रपुर में कहर मचा दिया। जगतपुरा, मुखर्जीनगर, आजादनगर, तीनपानी डैम समेत कई क्षेत्रों में कल्याणी नदी के उफान से जलभराव हो गया। कई घरों में 2 से 3 फुट तक पानी घुस गया। कुछ लोग छतों पर शरण लेने को मजबूर हुए तो कुछ पड़ोसियों के घरों में चले गए।

 

रात करीब 1 बजे आजादनगर क्षेत्र में नदी का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया, जिससे एक घर में फंसे 12 लोगों (09 पुरुष, 03 महिलाएं) को एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षित बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। वार्ड 39 के पार्षद सौरभ बेहरा ने भी रात में कई लोगों को रेस्क्यू किया। वहीं तीनपानी डैम की पुलिया टूटने से मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया, जिससे लोगों की आवाजाही बाधित हुई। नगर निगम की टीम और नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने जेसीबी के जरिए राहत कार्य शुरू किया। गुरुवार दोपहर 12 बजे तक बारिश थमी नहीं, जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति गंभीर बनी रही और स्थानीय प्रशासन लगातार राहत-बचाव कार्य में जुटा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *